लखनऊ (जनमत):- राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलो में अचानक लाखों घरों की बिजली गुल हो गई और कई घर अँधेरे में डूब गएँ और काफी प्रयास के बाद भी देर तक बिजली ठीक नहीं हो सकी। जिसके चलते राजधानी लखनऊ स्थित चिनहट थाना क्षेत्र के कमता इलाके में बिजली न आने की वजह से स्थानीय लोग बेहाल हो गएँ, आपको बता दे कि प्रदेश में 10 लाख से अधिक उपभोक्ता बिजली गुल की समाया से परेशान हुए. दरअसल बेहतर बिजली सेवाएं देने के नाम पर लगाए गए इन स्मार्ट मीटरों ने अचानक धोखा दे दिया और लखनऊ सहित कई जिलों की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी.
वहीँ उभोक्ताओं को 8 घंटो से अधिक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने बिजली घर पहुचकर जमकर हंगामा किया. हालाँकि बिजली कटौती से काफी समय तक अधिकारी भी हैरान रहें और इसकी मुख्य वजह का अंदाजा ही लागतें रह गएँ. वहीँ इससे नाराज़ लोगों ने कमता पॉवर हाउस पर प्रदर्शन किया. हालाँकि जब मामले ने तूल पकड़ा तो जांच की गई और गलत कमांड देने की वजह से बिजली कटने की जानकारी मिली.
आपको बता दे कि बिजली उन्हीं उभोक्ताओं की कटी थी जहां स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं। प्रदेश में 10 लाख से अधिक उपभोक्ता स्मार्ट मीटर का प्रयोग करतें हैं. वहीँ बेहतर बिजली सेवाएं देने के नाम पर लगाए गए स्मार्ट मीटरों ने अचानक धोखा दे दिया। ये सब एक गलत कमांड की वजह से हुआ। फिलहाल इस मामले में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यूपीपीसीएल चेयरमैन अरविंद कुमार को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही इस गलती के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गएँ…जिसके बाद ईईएसएल आदेश सक्सेना और एलएंडटी के स्टेट हेड शशिकांत अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया.
Posted By:- Ankush Pal,Janmat News.
Reported By:- Dhirendra Srivastava, Lucknow.