सांसद के प्रयास से नगरवासियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

UP Special News

बहराइच (जनमत ) :- खबर उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच से है जहाँ पर बहराइच से वाराणसी तक जाने के लिए ढंग का कोई साधन नहीं था ना ही बस की भी कोई टाइमिंग थी | जिस पर जिले वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिस पर ट्रेन के संचालन का अत्यंत आवश्यकता दिखती थी जनपद वासियों की आवश्यकताओं को देखते हुए बहराइच के सांसद अछयबर लाल गौड़ ने एक  प्रयास जारी किया जो कि उनका प्रयास आज सार्थक हुआ और नगर वासियों के चेहरों पर मुस्कान फिर से दिखी |

 

बहराइच से काशी तक जाने के लिए ट्रेन का संचालन आज सुबह 5:15 पर सांसद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया ट्रेन को बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया इस मौके पर विधायक सुभाष त्रिपाठी एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी एवं रेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे | रेलवे विभाग के सूत्रों के हिसाब से 147 जनरल और 19 सीट रिजर्वेशन बहराइच से वाराणसी की टिकट की बिक्री हुई|

Report By – Rizwan Khan

Published By – Vishal Mishra