गोरखपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उडी “धज्जियां”…

Exclusive News UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर जिले में कुछ लोग पेट की आग बुझाने के लिए घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं तो कुछ लोग अपने जुनून की आग बुझाने के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन करके दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के सर्राफा रेजिडेंसी अपार्टमेंट में जन्मदिन की पार्टी मनाई गई।पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ती नज़र आयी.. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कैंट पुलिस ने मैदा कारोबारी अरुण अग्रवाल सहित अन्य पर महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

वहीँ पुलिस के मुताबिक सर्राफा रीजेंसी में पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच कराई गई तो बात सही निकली पता चला कि वहां रहने वाले किराना कारोबारी ने अपने बेटे के जन्मदिन पर यह पार्टी दी थी और अपार्टमेंट के लोगों को पार्टी में बुलाया था पार्टी परिसर में इकट्ठा होकर लोग दावत उड़ाते रहे जबकि सभी को निर्देश है कि घरों में रहे और ज्यादा जरूरी होने पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही बाहर निकले लेकिन सर्राफा रेजिडेंसी में सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.