हरदोई (जनमत):- हरदोई में तैनात एक सिपाही अपने मानवीय कार्य के लिए चर्चा में है। एसपी ने सिपाही को उसके अच्छे काम के लिए 10 हजार रुपये का इनाम दिया है और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।दरअसल सिपाही पिजरें में कैद पक्षियों को खरीदकर आजाद कर देता है और यह काम वह अपने वेतन के पैसे से करता है।
(आरक्षी सुरेश सबलोक)
शहर कोतवाली क्षेत्र में 2019 बैच के आरक्षी सुरेश सबलोक डायल 112 की पीआरवी 2711 पर तैनात है।आरक्षी सुरेश सबलोक के द्वारा ऐसे काम किये गए जो सराहनीय और मानवीय है।आरक्षी के काम की जिले में जमकर प्रशंसा हो रही है।दरअसल आरक्षी सुरेश सबलोक अपने वेतन से कुछ धनराशि निकालकर उससे पिंजरे में बंद पक्षियों को खरीदकर उनको खुले आसमान में आजाद कर देते है।
इनके द्वारा बताया गया कि जब से नौकरी में आये है तभी से यह मानवीय सराहनीय कार्य करते आ रहे है इसके साथ ही वह गौशालाओं में चारा भी पहुंचा देते है।इस जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा इस मानवीय सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु आरक्षी सुरेश सबलोक को 10 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey