अति पिछड़ों के आरक्षण को सपा, बसपा और कांग्रेस ने लूटा-ओपी राजभर

UP Special News

गाजीपुर/जनमत/28 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बयान देते हुए कहाकि अति पिछड़ो के आरक्षण को सपा, बसपा और कांग्रेस ने लूटा है। उन्होंने कहाकि सपा, बसपा, कांग्रेस आरक्षण के वर्गीकरण की बात क्यों नही करते है। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बोलते हुए ओपी राजभर ने कहाकि मजबूत मुसलमान वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा किये हुए है।

इसी तरह सपा के उपचुनाव के सीसीटीवी फुटेज मांगने पर मंत्री ओपी राजभर ने कहाकि आकर हमसे मांगे, हम निकलवा कर दे देंगे। मंत्री ओपी राजभर गाजीपुर के सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेज में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में यू पी के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत मौजूद रहे।

REPORTED BY HASIN ANSARI

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR