हरदोई(जनमत):- हरदोई में एमएलसी चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान एमएलसी के पुत्र के द्वारा पर्चा वापस लिए जाने से नाराज सपा के जिलाध्यक्ष ने पिता पुत्र को सपा से 6 साल के लिए निष्कासन के लिए पार्टी हाईकमान को संस्तुति कर दी है।सपा जिला अध्यक्ष ने कहा सपा सुप्रीमो ने भरोसा जताकर उन्हें टिकट दिया था लेकिन दोनों ने गद्दारी की और गद्दारी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
एमएलसी स्थानीय निकाय क्षेत्र से सपा एमएलसी मिसबाहुद्दीन के पुत्र प्रत्याशी रजीउद्दीन को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया था। सपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन भी दाखिल किया था और नामांकन के बाद आज अचानक से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया जिसके बाद से अब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक अग्रवाल का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो गया है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भरोसा जताकर रजीउद्दीन को प्रत्याशी बनाया था|
लेकिन पिता पुत्र ने मिलकर पार्टी से गद्दारी की है और वर्तमान समय में यूपी में सत्ता पक्ष लगातार दबाव बना रहे लेकिन हरदोई में मजबूती से नामांकन दाखिल कराया गया था और उसके बाद दोनों ने गद्दारी करते हुए पर्चा वापस ले लिया है।कहाकि पार्टी से गद्दारी की है और सपा किसी भी गद्दारी करने वाले को बख्शेगी नहीं।उन्होंने कहा कि एमएलसी व उनके पुत्र को 6 वर्ष के लिए निष्कासन की उन्होंने सिफारिश की है और उन्हें भरोसा है कि जल्द ही उनका निष्कासन हो जाएगा।