गोरखपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश में जहाँ चुनाव का समय धीरे धीरे नजदीक आ रहा है इसके बाद सभी पार्टियों ने अपनी कमान कसनी भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में तहसील मुख्यालय पर सपा का हल्ला बोल हुआ. एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के आवाहन पर आज सभी जिले के मुख्यालय और तहसीलों पर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोला, इस दौरान गेट को खोलने के लिए जबरन पुलिस से नोकझोंक भी की, फिलहाल इस प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टियों ने साफ कर दिया है, कि चुनाव की तारीख अब नजदीक है, और ऐसे में सड़कों पर उतर कर सरकार को घेरने की कवायद विपक्षी पार्टियों द्वारा शुरू कर दी गई है.
अपने 16 सूत्री मांगों लेकर समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करती हुई, नजर आ रही, इन सभी में जो बीते चुनाव हुए हैं, उन चुनाव में नामांकन न करने देने का आरोप और तानाशाह रवैया को लेकर भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात को लेकर समाजवादी पार्टी आज सड़कों पर उतर कर सरकार को घेरने का काम कर रही है, और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, इन समाजवादी पार्टियों ने साफ इशारा कर दिया है, कि अब समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी, आंदोलन करेगी और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी ।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL.. REPORTED BY:- SHANTI BHUSHAN, GORAKHPUR.