हरदोई (जनमत):- हरदोई के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल की उपलब्धियां गिनाई और कहा उत्तर प्रदेश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। पहले जिस प्रदेश में उद्योगपति आने से डरते थे माफियाओं का साम्राज्य था आज उस प्रदेश में उद्योगपतियों का साम्राज्य है और माफिया आने से डरते हैं।
हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के बाद विकास भवन सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा एक बड़ा माफिया पंजाब की जेल में बंद था जिसे यूपी लाया गया दूसरा माफिया गुजरात की जेल में बंद है जिससे लाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह कोर्ट में दलीलें देकर फिलहाल आने से बच रहा है लेकिन उसे यूपी में लाने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कभी यूपी में दंगे हुआ करते थे आज शांति पाठ हो रहे हैं। पहले उत्तर प्रदेश में 4 उद्योग चलते थे जिनमें ट्रांसफर पोस्टिंग नकल नौकरी दिलाने का उद्योग चलता था जिसको वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तोड़ने का काम किया है और ऐसे उद्योग कल कारखानों पर बुलडोजर चलाने का काम किया है।
राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कार्यालय पर जेसीबी पहुंची और सीढियां तोड़ दी गई क्या बंगला खाली कराया जाएगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा जो न्यायालय से निर्णय आएगा उसी क्रम में काम होगा और नियमानुसार कार्यवाही होगी कोई नियम तोड़कर कार्यवाही नहीं होगी।कहाकि कांग्रेस के समय जिस तरीके से वह लोग ना तो कोई नियम देखते थे ना कानून कार्यवाही कर देते थे उनको भी लगता है कि जैसे हम लोग करते हैं वैसे यह भाजपा की सरकार करेगी लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे।बंगला खाली कराने पर उन्होंने कहा कि जो नियम होगा जितने दिन तक पूर्व सांसद रह सकते है रहने दिया जाएगा उसके बाद खाली होगा स्वाभाविक है।
राहुल गांधी की सजा के बाद प्रमोद तिवारी के स्टेटमेंट जुडिशरी एरर है इस पर उन्होंने कहा ज्यूडिशरी एरर है तो ज्यूडिशरी के पास जाएं उच्च न्यायालय के पास जाए उच्चतम न्यायालय के पास जाएं यह वहां समझाएं।कहाकि जो टँग एरर है उसको कौन सुधरेगा वहां पर जो बोल कर आए हैं ब्रिटेन में क्या वह उचित है कौन सा देशवासी उनके उस बयान को सही ठहरा सकता है देश के बारे में देश को अपमानित करने का काम विदेश की धरती से हो रहा है ऐसे जिम्मेदारी का भाव वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कर रहे हैं उनको तो कम से कम जिम्मेदारी पूर्ण बयान देना चाहिए।
विभिन्न दलों के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी आज बहुत मजबूत स्थिति में है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत अच्छे ढंग से और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बहुत मजबूती के साथ काम कर रही है हमको किसी भी विपक्षी दल से और उनके गठबंधन से कोई किसी प्रकार का डर नहीं है साथ ही साथ इतना जरूर है कि जब कोई परिस्थिति बनती है तो एक हो जाते हैं लेकिन इनके मतभेद हैं जो मन भेद है वह चलते रहेंगे यह कभी एकता के साथ काम नहीं कर सकते।कहाकि जब भी इनका मौका लगेगा एक दूसरे को सबक सिखाने का काम करेंगे।भारतीय जनता पार्टी आज चट्टान की तरह जनता के आशीर्वाद से है।