सपा नेता अकील अहमद बहुजन समाज पार्टी में हुए “शामिल”…

UP Special News

बलरामपुर (जनमत) :- समाजवादी पार्टी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष रहे  गन्ना समित चेयरमैन रहे एंव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रहे समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता अकील अहमद खान ने समाजवादी पार्टी का त्याग करते हुए बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए।उन्होंने अपने लाव लश्कर के साथ किंग मेकर कहे जाने वाले पूर्व सांसद रिज़वान ज़हीर के आवास पर बसपा की सदस्यता लेते हुए बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए।

इस दौरान अकील अहमद खान ने कहा कि बलरामपुर जनपद में समाजवादी पार्टी एक व्यक्ति एसपी यादव की पार्टी बनकर रह गयी है।समाजवादी पार्टी में पुराने कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है जिसके चलते समाजवादी के तमाम पुराने एंव कर्मठ लोगों का सपा से मोह भंग हो रहा है पूर्व में तमाम लोग पार्टी छोड़ चुके हैं इसी क्रम में आज मैं भी समाजवादी पार्टी छोड़कर अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गया हूँ।मैं और हमारे समर्थक बहुजन समाज पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्पित हैं।हालांकि अकील अहमद खान पूर्व में बसपा से विधायकी का चुनाव भी लड़ चुके हैं बाद में वो सपा में चले गए थे आज फिर घर वापसी करते हुए बसपा में शामिल हो गए।इस अवसर पर हाजी सलाहुद्दीन,देवी पाटन मंडल के कोआर्डीनेटर राज कुमार कुरील जी,ज़िला अध्यक्ष लाल चन्द कोरी जी,मुख सेक्टर प्रभारी बाबू जी मौजूद रहे।

POSTED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- GHULAM NABI, BALRAMPUR.