उरई (जनमत):- पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने दीवान और सिपाहियों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है | अकेले उरई कोतवाली के आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है | कुल 26 आरक्षी और प्रधान आरक्षी लाइन हाजिर किये गए हैं |विवरण के अनुसार उरई कोतवाली से हेड कांस्टेबिल रमेश यादव ,कां .गजेन्द्र यादव , कां ताराचंद्र , का. दिलीप कुमार , का . आशुतोष गौतम और का नरेंद्र यादव , डकोर से विपिन कुमार और विपिन चाहर , कोटरा से रणविजय|
जालौन कोतवाली में तैनात सुनील कुमार और उदयभान सिंह , , कुठौंद में तैनात आरक्षी चालक महीपाल सिंह और का. गोपाल दीक्षित , सिरसाकलार में तैनात आरक्षी चालक मनोज कुमार , कालपी के जयकरन सिंह , सोमेश कुमार , का . अमित कुमार , कदौरा से लक्ष्मण परिहार , आटा से बाबी , इटौरा चौकी से आरक्षी चालक महेंद्र कुमार , गोहन से त्रिलोकीनाथ , रामपुरा से जितेन्द्र यादव , कोंच से आलोक मिश्रा और आशुतोष व एट से मुख्य आरक्षी अरविन्द कुमार और यातायात से विकास बाबू को लाइन में भेजा गया है |