गोरखपुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में महिला सशक्तिकरण के चलते पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना जीआरपी के सामने महिला सम्मान एवं आत्म सुरक्षा हेतु महिला यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत थानो पर आने वाले आगंतुक/शिकायतकर्ता/पीड़ित महिलाओं की शिकायत सुनने हेतु महिला आरक्षी आरती चौहान व महिला आरक्षी गोदावरी ओझा की मौजूदगी में एक आधुनिक केंद्रीय कृत महिला हेल्प डेस्क एवं आगंतुक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
महिला आरक्षियो से कंप्यूटर व अभिलेख संबंधी जानकारी की और महिलाओं के प्रति आने वाली महिलाओं को जागरूक करने व उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करने के लिए कहा| और साथ ही साथ आगंतुक कक्ष पर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा 112, 1090 व 108 आदि का स्टीकर चस्पा कराया गया। महिला हेल्प डेस्क पर महिला संबंधी प्राप्त समस्त शिकायतों को दर्ज करने हेतु एक कंप्यूटर सिस्टम सहवर्ती उपकरण, मोबाइल व एक रजिस्टर रखा गया है।
उद्घाटन के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव थाना जीआरपी व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा आरपीएफ तथा जीआरपी/आरपीएफ रेलवे विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी व यात्री उपस्थित रहे तथा 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देशन में आरपीएफ से समन्वय स्थापित कर रेलवे स्टेशन गोरखपुर के प्लेटफॉर्मों/ट्रेन ओवर सर्कुलेटिंग एरिया में माय डॉग स्क्वायड की सघन तलाशी/चेकिंग किया गया।