अयोध्या(जनमत):- प्रसिद्ध कार्तिक मेला व रामनगरी में होने वाले चौदह कोशी व पंच कोशी परिक्रमा मेले के मद्देनजर रेलवे की सुरक्षा का जायजा लेने सड़क मार्ग से अयोध्या कैन्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे लखनऊ एसपी रेलवे सौमित्र यादव ने मेले को देखते हुए स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने राजकीय रेलवे पुलिस थाना का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में स्थित माल खाना को भी देखा जहां उन्होंने सिपाहियों से माल खाने में रखे हथियारों को खुलवा कर भी देखा। अयोध्या पहुंचे लखनऊ एसपी रेलवे सौमित्र यादव ने कहा कि राममंदिर निर्माण को देखते हुए दोनों स्टेशनों के महत्त्व अब बढ़ गया है।
जिसे देखते हुए इस बार के कार्तिक व परिक्रमा मेले को लेकर सुरक्षा की भी अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्याधाम व अयोध्या कैन्ट स्टेशनों पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मेले से पूर्व रेलवे पुलिस ने एक बटालियन पीएससी बल, 5 दरोगा व 50 अतिरिक्त सिपाहियों की तैनाती की जा रही है।
उन्होंने कहा कि 5 दरोगा में एक महिला जबकि 50 सिपाहियों में 3 महिला सिपाही भी शामिल हैं।इस मौके पर एसओ जीआरपी कैन्ट वरुण कुमार शर्मा, एसओ अयोध्या धाम अशोक पाठक भी मौजूद रहे।