अमित शाह के इस्तीफे को लेकर सपा ने किया बड़ा प्रदर्शन

UP Special News

बहराइच/जनमत/21 दिसम्बर 2024। गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर सदन में दिए गए एक वक्तव्य को लेकर समाजवादी पार्टी आक्रोशित है। और सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में जनपद बहराइच में भी सैकड़ों की संख्या में सपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने शहर में जमकर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।

प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री सपा नेता यासर शाह ने कहा कि जिस तरह से गृहमंत्री अमित शाह जी ने सदन में विवादित बयान दिया है उसको लेकर उनको जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर गृहमंत्री अमित शाह माफी नही मांगते है तो इस तरह के प्रदर्शन अनवरत चलते रहेंगे।

REPORTED BY RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR