कन्नौज/जनमत। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाल टोपी के काले कारनामें वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहाकि हार के सदमे से नही उभर पा रहे, इसलिये हर जगह लाल दिख रहा। लाल रंग इमोशन का है। हमारे सीएम इमोशन नही समझते। हरियाणा चुनाव में सपा के लड़ने पर कहाकि कहां चुनाव लड़ना है पार्टी इसे तय करेगी। भविष्य में राष्ट्रीय पार्टी कैसे बने इस दिशा पर काम करेंगे। अखिलेश ने कहा कि सीएम महंगाई बेरोजगारी बढ़ी इस पर नहीं बोलेंगे। इन्हें सिर्फ लाल रंग दिख रहा। अयोध्या में जमीन के सर्किल रेट बढ़ने पर भी सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा किसानों से औने पौने दाम पर जमीन खरीद कर अब अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिये सर्किल रेट बढ़ा रहे। महिला अपराधों पर भी सपा सुप्रीमों ने योगी सरकार को घेरा। पैग़म्बर पर टिप्पणी को लेकर कहा किसी भी धर्म का अपमान नही होना चाहिये। सरकार इसे कह रही है, लेकिन सत्ता पक्ष के लोग ही इसे नही मान रहे। पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे के घर सपा सुप्रीमों पहुंचे। कल्याण सिंह से भावनात्मक रिश्ते की बात कही।
REPORTED BY – ASHWANI KUMAR
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR