घरेलू हिंसा को रोकने के लिए 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष जागरूकता अभियान

UP Special News

बहराइच/जनमत/29 नवम्बर 2024। जिले में अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के द्वारा बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपराधों को रोकने में नाकाम हुए पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी लगातार की जा रही है।

बहराइच जिले की तेज तर्रार एसपी वृंदा शुक्ला का कहना है कि संगठित अपराध को रोकने में हमें हर तरह के प्रयोग करने होंगे। महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा को रोकने के लिए एसपी वृंदा शुक्ला के द्वारा एक बड़ी पहल की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करके पूरे जनपद में जागरूकता का संदेश दिया गया है।

आगा खाँ फाउंडेशन के सहयोग से चलाये जाने वाला यह कार्यक्रम 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा जिसमें सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव के लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा। जिले में पूर्व में हुए अपराधों पर तेजी से लगाम लगाने वाली एसपी वृन्दा शुक्ला के द्वारा नित नए प्रयोग किये जाते रहे हैं। यही वजह है कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ-साथ लापरवाह पुलिस कर्मियों में भी कार्रवाई को लेकर डर का माहौल बना रहता है।

REPORTED BY RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR