पूर्वोत्तर रेलवे में विशेष फायर फाइटिंग प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देश पर  कोचिंग डिपो , ऐशबाग  स्थित मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र (कैरेज-वैगन) में तीन दिवसीय विशेष फायर फाइटिंग प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्वेश्य रेलवे के विभिन्न कार्यालयों , अनुरक्षण डिपो , स्टेशन तथा ट्रेन  में  कार्यरत कर्मचारियो को आग से होने वाली किसी अप्रिय दुर्घटना एवं बचाव के विषय में  जागरूक तथा प्रशिक्षित करना है।

इस दौरान  कर्मचारियों को  सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रदर्शन द्वारा अग्निशमन के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशामक यंत्र के प्रयोग  एवं रखरखाव को प्रदर्शित  कर के दिखाया गया जिससे कि ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी  रेलवे परिसर, स्टेशन पर अथवा  यात्रा के दौरान गाड़ियों में किसी भी कारणवश आग लगने पर पूरी  सतर्कता एवं सुरक्षा  के साथ आग पर नियंत्रण करने में सक्षम हो सके एवं  रेलवे तथा जनधन की क्षति होने से बचाव किया जा सके।

इस प्रशिक्षण में कैरेज-वैगन, ट्रेन लाइटिंग, एसी अटेंडेंट , ट्रेन पासिंग, ओ॰बी॰एच॰एस एवं रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी शामिल हुए। यह प्रशिक्षण सत्र सीडीओ/ऐशबाग के मार्गदशर्न में संपन्न हुआ।

Posted By:- Amitabh Chaubey