मथुरा(जनमत):- देशभर में शिवरात्रि का महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसे लेकर कान्हा की नगरी श्री कृष्ण जन्म स्थान पर शिवरात्रि के महापर्व पर विशेष तैयारियां की गई है|महाशिवरात्रि के महापर्व पर सुबह की भोर से ही शिव मंदिरों में भक्तों का हुजूर उमड़ा दिखाई दिया। तो वही भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान पर महाशिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। और गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव बारात मथुरा नगर में निकाली गई ।
यह शिव बारात श्री कृष्ण जन्मस्थान से शुरू होकर डीग गेट, मंडी रामदास, होली गेट, के साथ-साथ भरतपुर गेट से होते हुए श्री कृष्ण जन्म स्थान पर जाकर बापस समापन हुई। इससे बारात में भगवान शिव के साथ चलने वाले भूत पिचास की एक टोली भी नजर आई और बाहर धतूरे के साथ नाचते गाते हुए भगवान शिव की बारात में शामिल हुए। शिवबारात में कई प्रमुख झांकियां भी निकाली गई यह नजारा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
Posted By:- Sayyed Jahid