गोरखपुर/जनमत 08 नवम्बर 2024। गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है। यहां एक हादसे में एसएसबी निरीक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। निर्माणाधीन नकहा ओवर ब्रिज की कार्यदाई संस्था की लापरवाही से इंस्पेक्टर की जान गई है। वहीं दूसरे की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। जिनका बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
बतादें कि गोरखपुर स्थित नकहा ओवर ब्रिज का गाटर गिरने से एसएसबी में तैनात उपरिक्षक की गुरुवार के सुबह 10:30 बजे मौत हो गई। एसएसबी सेक्टर मुख्यालय में तैनात निरीक्षक बिजेंद्र सिंह कोठार व मलय कूंडू बाइक द्वारा बरगदवा चौराहे से फर्टिलाइजर स्थित आफिस की ओर जा रहे थे। क्रेन के पास पहुंचे ही थे कि इसी दौरान चेन टूटने से गाटर बाइक चला रहे बिजेंद्र सिंह कोठारी के ऊपर गिर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
बरगदवा से फर्टिलाइजर के बीच स्थित नकहा रेलवे क्रासिंग पर सुबह आवागमन के लिए सेतु निगम की ओर से ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। पिलर का कार्य पूरा होने के बाद रेलवे लाइन के ऊपर गाटर लगाने का काम बाकी था। इसके लिए ट्रकों से लाये गए गाटर को उतारने का कार्य किया जा रहा था। उसी दौरान गाटर गिरा और हादसा हो गया।
REPORTED BY – KAMLESH MANI BHATT
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR