मथुरा न्यायालय परिसर की सुरक्षा के लिए एसएसएफ बल के जवानों को किया गया तैनात

UP Special News

मथुरा/जनमत। प्रदेश शासन के निर्देश पर मथुरा जनपद न्यायालय परिसर की सुरक्षा के लिए एसएसएफ यानि विशेष सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। अभी तक जनपद न्यायालय की सुरक्षा का भार सिविल पुलिस पर था लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थलों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर अब एसएसएफ के जवानों को तैनात की जाने का निर्णय किया गया है।

इसी के अंतर्गत एसएसएफ की चौथी बटालियन का मुख्यालय मथुरा में बनाया गया है जिसमें मथुरा,आगरा,अलीगढ़,झांसी सहित 23 जनपद शामिल है। जिसमें 400 जवान होंगे। पहली कड़ी में मथुरा जनपद न्यायालय परिसर की सुरक्षा का भार एसएसएफ के 100 जवानों को सौंपा गया है। यह जवान जनपद न्यायालय परिसर की सुरक्षा की कमान संभालेंगे।

इस बारे में एसएसएफ के कमांडेंट राम सुरेश यादव का कहना है कि यह सभी जवान जनपद न्यायालय परिसर कर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे इन्हें हर प्रकार की ट्रेनिंग प्रदान की गई है।

REPORTED BY – JAHID

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR