पीएम के अयोध्या दौरे को लेकर प्रदेश के नगर विकास मंत्री का “बयान”…  

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा अयोध्या पहुंचे। विभिन्न स्थानों औऱ रेलवे स्टेशन, धर्मपथ, रामपथ, लता मंगेशकर चौक आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया और नगर विकास तथा ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने के जरूरी निर्देश भी दिए। अयोध्या की साफ-सफाई, स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण, लाइटिंग,आदि की जमीनी हकीकत परखी। उन्होंने अधिकारियों को अयोध्या धाम की साफ-सफाई एवं सुशोभन के निर्देश दिये हैं। नगर के चौरहों, फुटपाथों, सड़कों, पार्कों की बेहतर साफ़ सफ़ाई, सौंदर्यीकरण और व्यवस्थापन के भी निर्देश दिए।

 

वही ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के 30 दिसम्बर के कार्यक्रम औऱ आगामी 22 जनवरी 24 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी अयोध्या की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा। व्यवस्था में जो भी कमियॉ पाई जा रही उसे समय से दूर करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री जी 30 दिसम्बर को अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात रोड-शो भी करेंगे और अयोध्या रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों वंदे भारत एक्सप्रेस और पहली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी फ्लैग-आफ करेंगे। साथ ही करोड़ो रूपये की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने के दृष्टिगत अयोध्या की साफ-सफाई और व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा।

REPORT- AZAM KHAN…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…