सोनभद्र जनपद में महिला हेल्प डेस्क की वस्तुस्थिति

UP Special News

सोनभद्र (जनमत):- पुलिस ने महिलाओं से जुड़े अपराध पर रोक लगाने के लिए पहल तेज कर दिया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति की शुरुआत की है जनपद सोनभद्र के सभी थानों और तहसील में महिला हेल्प डेस्क खोला गया है, हेल्प डेस्क पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है| यहां महिलाएं अपनी समस्याओं को बेहीचक बता सकती हैं,  इसके अलावा महिला पुलिस अधिकारी गांव में भी जाकर एक चौपाल के माध्यम से सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के बारे में महिलाओं व बच्चों को न सिर्फ जागरूक कर रही हैं बल्कि उनके प्रति होने वाले घटनाओं को देखते हुए भी हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी भी दे रहीं हैं|

बता दें कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए योजना का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी ने जिले के डीएम और एसपी को सभी तहसील और थाना में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना करने का आदेश दिया था, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सभी थानों में डेस्क की स्थापना कर दी गई है ताकि महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस कर्मियों को बता सकें, थाना प्रभारियों को महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का निर्देश भी दिया गया है महिला हेल्प डेस्क कि जिले के सभी सर्किल ऑफिसर अपने क्षेत्र की मॉनिटरिंग करेंगे ।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sharad Somani