बुटवल में मुख्यमंत्री के वाहन पर पथराव, पुलिस ने छात्रसंघ के चार लोगों को किया गिरफ्तार

CRIME UP Special News

महराजगंज (जनमत):- नेपाल के बुटवल शहर में प्रदेश नंबर पांच के मुख्यमंत्री शंकर पोखरेल के वाहन पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। वह रविवार की देर शाम काठमांडू से बुटवल अपने घर जा रहे थे। इन दिनों प्रदेश नंबर पांच की राजधानी दांग में बनाए जाने के प्रस्ताव पर लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने छात्रसंघ के चार लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब छह बजे काठमांडू स्थित पार्टी कार्यालय से मुख्यमंत्री बैठक समाप्त कर हवाई मार्ग से भैरहवा पहुंचे। वहां से वाहन से वह बुटवल अपने घर जा रहे थे। सिद्धार्थ हाईवे के बुटवल -11 मिलन चौक पर कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री वाहन पर पथराव कर दिया।

मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार शेर बहादुर केसी ने बताया कि मुख्यमंत्री के वाहन का शीशा चकनाचूर हो गया है। पुलिस ने पत्थर फेंकने के आरोप में नेपाल छात्रसंघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष मुक्ति पौडेल समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बता दें कि नेपाल में बुटवल के बजाय दांग को प्रदेश नंबर पांच की राजधानी बनाए जाने के प्रस्ताव को लेकर रविवार को बुटवल में स्थानीय नागरिक सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने सरकार के खिलाफ रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा धेराव की सूचना पर रूपनदेही जिले की पुलिस ने बुटवल के पांच स्थानों पर निषेधाज्ञा लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

 Reported By:- Vijay Chaurasiya

Posted By:- Amitabh Chaubey