मुरादाबाद (जनमत):- भारतीय रेल भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रभावी उपाय करने में सदैव अग्रणी रही है। भ्रष्टाचार की बुराई के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अपना सहयोग देने के लिए, उत्तर रेलवे 31.10.2022 से 06.11.2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रही है।केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह के लिए “एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत” की थीम दी है।
मुरादाबाद मण्डल भी पूरे मण्डल में “ सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2022” का आयोजन कर रहा है I इसी क्रम में मण्डल कार्यालय के प्रांगण में गाँधी की प्रतिमा के सम्मुख नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया | मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन ) राकेश सिंह ,अपर मण्डल रेल प्रबंधक ( समन्वय ) निर्वाह नारायण सिंह , वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ( कोचिंग ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिकी अभियंता (के. एवं वैगन ) समर्थ सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती इन्द्रजीत कौर , मण्डल कार्मिक अधिकारी एस.के. त्यागी तथा मण्डल के अन्य अधिकारियों एवं अनेक रेल कर्मचारियों के सम्मुख राकेश बलोदी के निर्देशन में मण्डल की संस्कृतिक टीम ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता का प्रसार करने का कार्य किया |
नुक्कड़ नाटक में यतिन त्रिवेदी , विकास पाठक , रोहित, राम किशोर, प्रमोद, सतेन्द्र, अपूर्व, सुदेश, दीक्षा , अभिषेक, रंजीत, नरेश ने नुक्कड़ नाटक में अपनी प्रस्तुति देकर सभी को भ्रष्टाचार रूपी दीमक को पनपने से रोकने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया I उक्त जानकारी सुधीर सिंह(वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक /कोचिंग) उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल के द्वारा प्राप्त हुई|