छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशी को हटाये जाने को लेकर छात्रों ने किया “प्रदर्शन”…

UP Special News

चन्दौली (जनमत):-  यूपी के चंदौली जिले में  मुग़लसराय स्थित लाल वहादूर शास्त्री महाविद्यालय परिसर मेंछात्रसंघ चुनाव में खड़े एक प्रत्याशी की नाम हटाने को लेकर दूसरे छात्रों ने पहले तो प्रदर्शन किया फिर बाद में हंगामा करने लगे। वहीं मामला गर्म होता देख प्रसाशन की ओर से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दी गयी। बाद में प्रशासन को संबंधित पत्रक देने के बाद मामला शांत हो पाया। दरअसल मुग़लसराय स्थित लाल वहादूर शास्त्री महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का विगुल बज चुका है। अध्यक्ष तथा अन्य पदों के लिए खड़े प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए है।

इसी बीच मंगलवार को कुछ छात्र चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए खड़े प्रत्याशी आज़ाद सिंह को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने वताया की अगर कालेज प्रशासन हमारी बात नही मानती तो हम एसपी, डीएम के पास जाने को बाध्य होंगे। वहीं इस संबंध में  पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए खड़े प्रत्याशी आज़ाद सिंह सं 2018 में पॉलिटेक्निक तथा इंटर भी किया है। और वह अब दोनों डिग्रियां लेकर तहां से चुनाव लड़ रहा है जिसका कोई प्रावधान नही है। पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि इस बात को लेकर हम सब छात्र प्रिंसीपल तथा चुनाव अधिकारी से मिले जिन्होंने हमारी मांगों को अनदेखा कर दिया। बताया कि अध्यक्ष पद के लिए खड़े आज़ाद सिंह का एडमिशन फर्जी है और उनकी मांग है कि आज़ाद सिंह को चुनाव से हटाया जाए।

PUBLISHED  BY:- ANKUSH PAL…

REPORT-  UMESH SINGH.