नीट परीक्षा का पेपर आउट होने पर छात्रों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

UP Special News

औरैया/जनमत। नीट परीक्षा का पेपर आउट होने पर छात्रों द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा सीबीआई के द्वारा जांच कराये जाने की मांग की गई। इसके साथ ही सॉल्वरों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाए, ताकि जो विद्यार्थी मेहनत कर रहे है उनकी मेहनत सफल रहे। पेपर आउट करने वाले साल्वरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा धूप में बैठकर लगातार प्रदर्शन किया गया।

बतादें कि औरैया जनपद में इस समय नीट परीक्षा का पेपर आउट होने पर छात्रों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। जहां पर छात्रों द्वारा जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच की मांग की गई। छात्रों का कहना है कि नीट की परीक्षा में छात्रों द्वारा कड़ी मेहनत करने के बाद पेपर आउट होने पर छात्रों की मेहनत पर पानी फ़िरा दिया। जिसको लेकर हम लोग जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने आए हुए हैं। पेपर आउट कराने में जो भी सॉल्वर हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं नीट का पेपर आउट होने पर सीबीआई की जांच कराई जाए। जिससे आउट करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

REPORTED BY – ARUN KUMAR

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR