राजधानी में छात्रों ने निकाला “पैदल मार्च”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में जहाँ बहुचर्चित हाथरस दुष्कर्म मामले में जहाँ सरकार पर आम जनमानस ने सवालिया निशाँ खड़ा कर दिया वहीँ प्रशासन और कानून व्यवस्था भी कहीं न कहीं कटघरे के घेरे में कड़ी नज़र आने लगी है, इसी कड़ी में राजधनी लखनऊ स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी के समीप बच्चों ने पैदल मार्च निकाला और इन घटाओं के प्रति अपना रोष जाहिर किया, आपको बता दे कि देश प्रदेश  में बढ़ते रेप और अपराधियों के लिए आसान न्यायप्रक्रिया के विरोध में छात्रों ने पैदल मार्च निकाला.

इस पैदल मार्च को अदाक्ष चौबे, आकाश सिंह और अंशुमान त्रिवेदी के नेतृत्व में निकाला गया, वहीँ  मार्च देश प्रदेश मे बढते रेप और बलात्कारियो के लिए आसान दंड प्रक्रिया के विरोध मे  रहा, चुकी ऐसे घ्रणित मानसिकता के लोगो को हमारे देश की लचीली न्याय प्रक्रिया के चलते दंड मिलने में काफी समय मिल जाता है,जिससे न्याय समय पर नहीं मिलता और उसका कोई अर्थ नहीं रह जाता है, इसलिए न्याय निरर्थक हो जाता है, इसी के विरोध में ये पैदल मार्च निकाला गया.

Posted By:- Ankush Pal,Correspondent, Janmat News.

Reported BY:- Shailendra Sharma, Cameraman, Janmat News.