बेहोश होने के बाद अचानक हुई “वृद्ध” की मौत…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी – सड़क पर अचेत होकर गिरा वृद्ध चिकित्सकों ने किया मृत घोषित परिजनों ने की पहचान| आपको बता दें कि पट्टी बाईपास पर सोमवार की शाम 4 बजे एक वृद्ध जिसकी उम्र लगभग 90 वर्ष के आसपास है जो कि पारा गांव का रहने वाला है वह पैदल ही कहीं जा रहा था, इस दौरान वह सड़क पर अचेत होकर गिर गया, वृद्ध को अचेत होकर गिरता देख जुटे आसपास के लोगों ने उसे ई रिक्शा के माध्यम से सीएचसी पट्टी भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया|

कंधई थाना क्षेत्र के पारा गांव के रहने वाले  रघु राम पुत्र कालू उम्र लगभग 90 वर्ष वह किसी काम से पट्टी कस्बा आए थे जहां बाईपास पर वह जा रहे थे कि अचानक बेहोश होकर सड़क किनारे गिर गए इस दौरान आसपास भीड़ जमा हो गई इधर मौके पर पहुंचे सलाहपुर गांव के धीरेंद्र प्रताप सिंह, बीरू सिंह, पिंटू सिंह ने ई-रिक्शा से वृद्ध को सीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|इधर पारा गांव के ग्राम प्रधान गोविंद को इसकी जानकारी हुई तो वह मृतक के नाती सुनील कुमार पुत्र लालता प्रसाद को सूचना दी वह सीएससी पहुंचा तो बाबा की पहचान हुई और वह दहाड़े मार कर रोने लगा, जानकारी के अनुसार मृतक के दो बेटे हैं विश्वनाथ व लालता प्रसाद जिसमें विश्वनाथ परदेश में रहकर रोजी रोटी कमाता है| जबकि लालता प्रसाद का परिवार गांव में ही निवास कर रहा है| फिलहाल घटना की जानकारी होने पर गांव से दर्जनों लोग सीएचसी पट्टी पहुंच गए|

POSTED BY:- ANKUSHPAL…

REPORT- VIKAS GUPTA..