गोरखपुर(जनमत):- वर्तमान समय में कला और कलाओं की अभिव्यक्तियों पर सबसे बड़ा संकट है। धीरे-धीरे कला प्रदर्शनों के मंच और प्रोत्साहकों की कमी होती जा रही है। ऐसे में सन रोज संस्थान और उनके संयोजक विवेक अस्थाना इस बात के लिए सराहना और बधाई के पात्र हैं जिन्होंने न केवल चित्रकला प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत किया बल्कि उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन भी किया। कैंसर जागरूकता या महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर कार्यक्रम दर असल वास्तविक अर्थों में सबसे बड़ी समाज सेवा और राष्ट्र सेवा है यह कोशिश जारी रहनी चाहिए।
सन रोज संस्थान द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण एवं कैंसर नियंत्रण जागरूकता हेतु मिस गोरखपुर स्टार के “मुहूर्त एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम” में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. हर्ष सिन्हा ने कही। विशिष्ट अतिथि प्रगति इन की निदेशक प्रगति श्रीवास्तव, गोरखपुर मंडल लेखपाल संघ के संरक्षक विनय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों एवं आगामी कार्यक्रमों के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा सभी अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर किया गया। तत्पश्चात सुरभि भारती, पीहू श्रीवास्तव दिव्य अस्थाना देव अस्थाना ने गीत तथा देवना वर्मा याशिका जायसवाल ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। 19 दिसंबर को हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम आर्यन चौधरी द्वितीय साक्षी पासवान तृतीय लावन्या यादव एवं सांत्वना दिव्य अस्थाना, किशन, देव अस्थाना तथा सीनियर वर्ग में प्रथम शिल्पी द्वितीय मुस्कान कसौधन तृतीय अंकित विश्वकर्मा सांत्वना मानसी राजभर, शिवानी मोदनवाल, शालिनी गुप्ता, बरखा कुमारी, बेहतरीन चित्रण के लिए करिश्मा सिंह, विजेता अग्रहरी, दिव्यांश मिश्रा, क्षितिज विश्वकर्मा, फायज़ा परवीन पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदत्त किया गया।
प्रतियोगिता में सहभाग के लिए श्रुति कीर्ति अग्रहरी, दिव्या भारती, तस्मि कायनात, रितु अग्रहरि, गीतांजलि श्रीवास्तव, अंकिता यादव को प्रमाण पत्र दिया गया। तत्पश्चात मिस गोरखपुर स्टार का मुहूर्त किया गया। संस्थान चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना ने सभी अतिथियों के प्रति स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना, सचिव उमेश चंद, संतोष चौधरी, वीना आनन्द, रेखा गुप्ता, सुशील श्रीवास्तव, अर्जुन गुप्ता, अमरनाथ श्रीवास्तव, प्रगति श्रीवास्तव सुरभी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।