महराजगंज (जनमत):- यातायात माह के दृष्टीगत पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा नगर तिराहा से जन जागरुकता बाइक रैली को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बिना हेलमट वाले चालको को हेलमट का वितरण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा जन जागरुकता अभियान के तहत जनमानस को बताया गया कि दुपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करें|
बाइक पर चालक सहित दो से अधिक व्यक्तियों के साथ यात्रा कभी नहीं करें,कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें,जब तक अत्यन्त आवश्यक न हो हार्न का प्रयोग न करें,लाल ट्रैफिक सिग्नल होने पर सदैव जेबरा लाइन से पहले अपने वाहन को रोके और पीला ट्रैफिक सिग्नल होने पर जेबरा लाइन क्रास नहीं करें|
सड़क पर गलत लाइन पर वाहन नहीं चलाएं,शराब सेवन के बाद कभी भी वाहन नहीं चलाएं आदि नियमों को बताया गया। बाइक रैली में एनसीसी कैण्डेड द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा कस्बों में आम जन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया।