दूसरे से बिछड़े 20 दंपतियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

UP Special News

मैनपुरी(जनमत):-उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में निशुल्क परिवार परामर्श केंद्र बनाई गई थी जिसमें शादी के बाद पति पत्नी के भी छोटे-मोटे मामलों को लेकर विवाद को लेकर विवाहित जीवन से अलग हो जाते हैं और अपने अपने हक के लिए कानून के साथ-साथ कोर्ट कचहरी का सहारा लेते हैं जिसमें कई सालों के बाद निर्णय आता है|

ऐसे जोड़ों को मिलाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र द्वारा  समझा-बुझाकर पुनः समझौता कराकर  दंपति जीवन और परिवार चलाने की राह दिखाई जाती है जिसके चलते जनपद मैनपुरी पूरे मंडल आगरा में सर्वप्रथम रहा इस परिवार परामर्श केंद्र ने अक्टूबर के महीने में 20 जोड़ों को समझा-बुझाकर एकजुट करने काम करने का काम किया है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में परिवार परामर्श केंद्र व उनके द्वारा एकजुट किए गए 20 जोड़ों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया|

जिसमें परामर्श केंद्र के अलावा 20 जोड़ों ने भाग लिया इस दौरान अशोक कुमार राय ने सभी जोड़ों के साथ साथ परिवार परामर्श टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और एक हुए परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना भी की और वही उन्हें हिदायत भी दी कि छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देना चाहिए आपस में झगड़ना नहीं चाहिए जिससे पत्नी के बीच प्रेम कायम रहे|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Gaurav Pandey