पुलिस अधीक्षक ने जनता को मतदान और कोरोना के संबंध में किया “जागरूक”…

UP Special News

अमेठी (जनमत) :-  इस समय समूचे उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है इसी के साथ कोरोना महामारी की दूसरी वेव अपने शबाब पर है। वीवीआइपी जनपद अमेठी में तीसरे चरण में अर्थात 26 अप्रैल को पंचायत चुनाव संपन्न होगा ऐसे में पूरा जनपद महामारी और चुनाव को लेकर बहुत ही संवेदनशील बना हुआ है इसी को दृष्टिगत रखते हुए अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत अति संवेदनशील बूथ धौरहरा गाँव में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, सीओ अर्पित कपूर व संग्रामपुर थानाध्यक्ष प्रेम चंद सिंह ने भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ गली-गली एवं कूचे-कूचे भ्रमण कर लोगों से चुनाव संबंधी जानकारी ली एवं जगह-जगह दीवारों पर चिपकाए गए पोस्टर बैनर की फोटो खींचते हुए तत्काल प्रभाव संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने आचार संहिता के पालन व चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उम्मीदवारों व ग्रामीणों के साथ बैठक भी किया । बैठक में अमेठी एसपी ने सबसे पहले कोरोनावायरस को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया और सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ निरंतर मास्क लगाए रखने की अपील किया ।

इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने अराजकतत्वों को सख्त चेतावनी दी कहा कि अगर किसी ने भी मतदाताओं को धमकाने व डरा कर वोट लेने के लिए प्रयास किया तो उसको बक्शा नही जायेगा । ऐसे प्रत्याशियों एवं राजकतत्वों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी । अगर किसी प्रत्याशी ने शराब व पैसा बाँटने का प्रयास किया या फिर बांटाने की सूचना मिली तो तत्काल कठोर कार्यवाही की जाएगी । अमेठी एसपी ने बैठक में कहा कि गाँव मे चुनाव को लेकर अराजकता की सूचना पर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर का सफर तय कर आया हूँ और आप सभी को निवेदन व सख्त हिदायत दे रहा हूँ कि अगर किसी ने चुनाव के दौरान अशांति फैलाने का प्रयास किया या किसी मतदाता प्रत्याशी को धमकाने का प्रयास किया तो शिकायत मिलते ही गम्भीर धाराओ में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी । अमेठी एसपी के कड़े तेवर से अराजकतत्वों के होश उड़े नजर आए ।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL.. 

JANMAT NEWS