हमीरपुर (जनमत):- खण्ड विकास कार्यालय मौदहा परिसर में काम कराने के बदले होता है सुर सुंदरी का खेल, परिसर में हजारों की तादाद में प्रयोग की गई महंगे ब्रांड की शराब की बोतलें बरामद हुई है| मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर के मौदहा विकास खण्ड कार्यालय परिसर का है, जहां पर पूरे परिसर सहित सचिव आवास पर एक से बढकर एक महंगे ब्राण्डो की एक हजार से अधिक शराब की प्रयोग की गई बोतलें मिलने से हडकंप मच गया, इस सम्बंध में विकास खण्ड के पी.डी.एस चित्रसेन सिंह ने बताया कि एक बोतल मिली थी जिसे फिंकवा दिया गया था|
बात की हद तो तब हो गई जब पी.डी.एस ने इस सम्बंध में पत्रकारों को बताया कि शराब बिक्री के कारण ही अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है, साथ ही यह भी बताया कि कोई बाहरी व्यक्ति अपने घर में शराब की बोतलों की डम्पिंग करने के बाद ब्लॉक परिसर में फेंक गया होगा, लेकिन पी.डी.साहब यह भूल गए कि यदि कोई व्यक्ति शराब की बोतलों का भण्डारण करेगा तो वह कबाड़ मे बैंचेगा जहां पर पैसा मिलने की आशा है, लेकिन जब सचिव के आवास पर बोतलें मिलने की बात पूछी गई तो जवाब नहीं दे सके, मामला कुछ भी हो इतनी बड़ी संख्या में प्रयोग की गई शराब की बोतलें मिलने से यही साबित होता है कि यहां पर काम नहीं बल्कि काम के बदले शराब योजना चलती है|
Posted By:-Karmendra Tiwari