सिद्धार्थनगर (जनमत):- प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने आज अपने गृह जनपद के प्राथमिक विद्यालय पोखरभिटवा का औचक निरीक्षण किया।बताते चले आज करीब 1साल के बाद प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय कोविड 19 आने के बाद खुले है।प्रदेश के शिक्षा मंत्री कोविड के बाद आज खुले बेसिक के विद्यालयों की हकीकत जानने अचानक प्राथमिक विद्यालय पोखरभिटवा पहुँचे।विद्यालय पर मंत्री के अचानक पहुँचने से हड़कम्प मच गया।शिक्षा मंत्री यहां पहुँच कर पहले विद्यालय के छात्रों रूबरू हुये।उनसे पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।मंत्री ने विद्यालय आये छात्र छात्राओं को कोविड के नियमो का पालन करते हुये विद्यालय में पढ़ने आने को कहा।कोविड 19 नियमो का पाठ भी मंत्री ने छात्र छात्राओं को पढ़ाया।मंत्री ने विद्यालय के छात्र छात्राओं का ध्यान रखने के भी निर्देश अध्यापकों को दिये मंत्री ने अध्यापकों से कहा कि आप लोग भी ध्यान दे और जागरूक करते रहे ताकि बच्चे मास्क जरूर लगाये।
शिक्षा मंत्री ने छात्र छात्राओं के लिये बन रहे दोपहर के भोजन को खुद खा कर गुणवत्ता भी जाँची।बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज पहले दिन स्कूल खुला है बच्चो की उपस्थिति कितनी है अभिभावकों का रुख क्या है स्कूल में तैयारियां क्या है देख कर अच्छा लगा कि सारे बच्चे थोड़ी थोड़ी दूरी बनाकर बैठे हुये है।मास्क लगाये हुये है।बच्चे है कभी कभी उतार देते है शिक्षको से कहा है कि लगातार ये अनुरोध करते रहे कि बच्चे मास्क लगाये।रसोई में जो खाना बन रहा है वो साफ सफाई के साथ बने।बिल्कुल हीलाहवाली न बरती जाये।सैनेटाइजर स्कूलों में रखा जाये।समय समय पर बच्चो के हाथ सैनेटाइज किये जायें।मैने आज ये दौरा शुरू किया है कही न कही अब अक्सर विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा।मेरे अलावा प्रदेश स्तरीय अधिकारियों के साथ जिलास्तरीय अधिकारी भी अब रोज ही कही न कही निरीक्षण करेंगे।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL...
REPORT- DHARMVEER GUPTA.