पीलीभीत (जनमत):- पीलीभीत में बाल विकास पुष्टाहार विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कोरोना टीका लगने के कुछ घंटों बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई मृतक पहले से हार्ट का मरीज था। उसका 3 साल से बरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा था और 3 साल पहले ही हार्ट में स्टंट भी पड़ा था सीएमओ सीमा अग्रवाल के अनुसार पोस्मार्टम में हार्टअटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है बताया जा रहा है अमरिया ब्लॉक में बाल विकास पुष्टाहार विभाग में तैनात 55 वर्षीय प्रताप राम को कल मुख्यालय पर जिला महिला अस्पताल में बने बूथ पर टीका लगाया गया था.
परिजनों के अनुसार रात करीब 8:00 बजे घर ही प्रताप बेहोश हो गए थे जिसके बाद अमरिया के ही अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज मृतक का पीएम कराया गया। जिसमें हार्टअटैक से मौत होना आया है सीएमओ का कहना है जो वेक्सीन मृतक के लगी थी वो 9 और लोगो को भी लगी थी वो सारे स्वास्थ्य है किसी को कोई दिक्कत नही है वेक्सीन लगने से कोई मौत नही हुई है.
Posted By:- Ankush Pal….