मथुरा(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले के थाना बलदेव पुलिस द्वारा “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत गरीब जनता को शौचालय निर्माण हेतु मिलने वाले 12000 रुपये को बैंक कर्मियों से मिलकर फर्जी तरीके से अपने व अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2,50000 रुपये सरकारी धन बरामद किया गया ग्राम बंदी थाना महावन जिला मथुरा व ग्राम मंडोरा थाना बलदेव मथुरा व ग्राम गढ़सोली थाना बलदेव मथुरा के ग्राम पंचायतो के संयुक्त खाते जो ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित होते हैं|
उन खातों से फर्जी कूट रचित लाभार्थियों की सूची बनाकर अपने लाभ के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक कर्मचारियो से मिलकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12000 की किस्त मजदूर जनता को मिलने वाले रुपयो को फर्जी तरीके से लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित कर दिए गए । उक्त संबंध में उपरोक्त ग्राम सभाओं के ग्राम सचिवों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किए गए थे जिसमे 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि हमारे गैंग का लीडर मुनेश पुत्र ओमप्रकाश शर्मा नि0 मडौरा थाना बलदेव मथुरा व ज्ञानेन्द्र व विजयपाल उपरोक्त के द्वारा फर्जी विकास खण्ड बलदेव की सूची तैयार कर उस पर ग्राम सचिव व प्रधान फर्जी हस्ताक्षर तैयार कर बैंक कर्मियों से मिलकर 12000-12000 रुपये शौचालय निर्माण हेतु अपने व अपने परिवार के खातों में ट्रांसफर कर लाभ प्राप्त कर लिया है ।
गिरफ्तारी के दौरान अभि0 विजयपाल व ज्ञानेन्द्र के कब्जे से 250000 रुपये बरामद किया गया है । बैंक कर्मियों द्वारा फर्जी सूची जिसमें ऐसे सचिव के हस्ताक्षरों की सूची पास कर दी गई है जो कभी ग्राम पंचायतों में तैनात नहीं रहे हैं तथा बैंक के पास खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रमाणित हस्ताक्षरित पत्र भी उपलब्ध नहीं है।