लखनऊ (जनमत):- पुलिस अधिकारी लाख हवा – हवाई दावे भले ही क्यों न कर लें लेकिन हकीकत है कि इनकी लगाम सत्ता के हाथो में ही है। इसकी बानगी कई बार देखने को भी मिल चुकी है जिससे सत्ता पक्ष के माननीयों द्वारा पुलिस को धमकाया गया है। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमे पहले से ही योगी सरकार की विवादित मंत्री स्वाति सिंह बेहद सुर्खियों में रहीं है। इस बार सुर्खियों में रहने की वजह एक पुलिस अधिकारी को धमकाने की है।
यह पुलिस अधिकारी लखनऊ में सीओ कैंट के पद पर तैनात है। आरोप है कि निवेशकों का करोडो – अरबो रुपया डकारने वाली सुशांत गोल्फ सिटी अंसल एपीआई के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित एक मुकदमा दर्ज हुआ है। इसी मुक़दमे की पैरवी के लिए स्वाति सिंह ने सीओ कैंट बीनू सिंह को फोन किया और कहा कि अंसल के खिलाफ मुकदमा क्यों दर्ज किया । धमकी भर अंदाज में मंत्री स्वाति सिंह के बोल यही नहीं थमे। आगे बढ़ते हुए उन्होंने यह भी कह कहा कि मामला मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में है और फ़ौरन मामले को खत्म कीजिये।
इसके साथ ही महिला मंत्री ने यह भी धमकी दी कि एक बार यहाँ आकर बैठ लीजिये सब समझ में आ जायेगा। इसी से संबंधित अब एक ऑडियो भी तेजी से वायरल हुआ जिसमे स्वाति सिंह सीओ कैंट को धमका रही है। बता दे कि स्वाति सिंह सिंह सरोजनीनगर विधानसभा सीट से एक्सिडेंटल विधायक है और अंसल एपीआई कम्पनी भी इन्ही की विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। इस कम्पनी के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के दर्जनों मुकदमे दर्ज है और इन्ही मामलो में कम्पनी के डायरेक्टर प्रणव अंसल समेत तीन लोग जेल में भी बंद है।
ऐसे में मुख्यमंत्री का हवाला देकर पुलिस अधिकारी को धमकाना अपने आप में ही तमाम तरह के सवाल पैदा कर रहा है। फिलहाल इस मामले में मंत्री स्वाति सिंह से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका —-