पानी पी रहे मजदूर को टैंकर ने कुचला

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड पर दुबग्गा के मल्हा गाव के पास काम कर रहा  18 वर्षीय दीवाशु गौतम बुधवार दोपहर जिस टैंकर से पानी पी रहा था | उसी के चालक ने एकाएक  तेजी से टैंकर पीछे कर दिया जिससे दीवान्शु की  मौके पर मौत हो गयी | हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया साथी मजदूरो और मृतक के परिवारजन ने सड़क सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया |

प्रदर्शन की सुचना पर इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव कुमार पहुंचे तो उन्होंने मृतक के एक परिवारजन को जमकर डपटा | उससे गाडी में बैठाकर ठाणे भेजने लगे | इंस्पेक्टर के इस रवैये से भीड़ और आक्रोशित हो गयी भीड़ और इंस्पेक्टर बीच नोकझोक और झड़प शुरू हो गयी | यह देख पास खड़े अन्य पुलिस कर्मियों ने लोगो को समझकर शांत करवाया | दीवान्शु मलीहाबाद के काकरा बाद गाव का रहने वाला था | वह कई दिनों से आउटर रिंग रोड पर काम कर रहा था| बुधवार को साथियों के साथ मलहां गाव के पास सर्विस लें पर काम कर रहा था |

इस बीच सड़क पर पानी छिडकाव करने वाला टैंकर पहुंचा | चालक सड़क पर पानी का छिडकाव कर रहा था | भीसन धुप में प्यास से परेसान दीवांशु टैंकर के पीछे से निकल रहा पानी पीने लगा | प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक इस बीच एकाएक चालक़ ने तेजी से टैंकर पीछे कर दिया मजदूर साथियों ने जबतक आवाज़ देकर चालक़ को सचेत किया तबतक टैंकर दीवांशु के उपर चढ़ गया | मौके पर ही दीवांशु ने दम तोड़ दिया |

हादसे की सुचना पर दीवांशु के पिता बाबू माँ विमला के साथ अन्य परिवारजन और ग्रामीण पहुंचे | लापरवाही का आरोप लगाकर चालक़ की गिरफ्तार और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी | किसान नेता मनीष भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमलेश समेत अन्य लोगो ने भी मजदूर के पक्ष में नारेबाजी की |

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY