दहशत के साए में तस्लीम का परिवार,सरकार से न्याय की गुहार

UP Special News

हरदोई(जनमत):- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक लिंचिंग की घटना ने पूरे देश में एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। तस्लीम के साथ हुई इस मारपीट की घटना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, कई नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप सामने आए हैं ऐसे में इसके परिवार के लोग भी दहशत के साए में जी रहे है और सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे है।एमपी में पीटा जाने वाला युवक तस्लीम उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के बिराइचमऊ गांव का रहने वाला है और चूड़ियों की फेरी इंदौर में लगाता था।

बतादें कि बिराइच मऊ गांव के करीब 30 लड़के है जो कि चूड़ियों की फेरी का काम करते हैं। वर्षों से चला आ रहा तस्लीम का व्यवसाय आज अचानक चर्चा का केंद्र बन गया और और इस घटना के बाद बड़े-बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया इस पर आने लगी है बिराइचमऊ का तस्लीम 5 बच्चों का पिता है।छोटे-छोटे बच्चे व पत्नी और मां सभी का रो रो कर बुरा हाल है ऐसे में मां और पत्नी का यही मानना है कि उसका बेटा और पति किसी तरीके से हरदोई वापस आ जाए।

पिता मोहर अली बताते हैं कि गांव में कई लोगों के आधार कार्ड दो नामों से बने हैं ।तस्लीम का आधार कार्ड भी असलीन और तसलीम नाम से दो आधार कार्ड बने हुए है।जाहिर है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते दोबारा आधार कार्ड बनते हैं और भुगतते पीड़ित हैं।इस घटना की जानकारी जब उन्हें मिली तो वह अपने साथियों के साथ वहां जा रहे हैं।

आपको बता दें कि बिराइचमऊ में बंजारे रहते हैं पूरा गांव बंजारों का है और इन लोगों का मुख्य धंधा जयपुर से चूड़ियां लाकर देश के विभिन्न इलाकों में बेचना होता है। यह लोग दो से ढाई महीने कहीं भी रह कर वापस हरदोई आ जाते हैं।बहरहाल परिवार अब सरकार की तरफ न्याय की आस लगाए है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar