रायबरेली (जनमत):- विकास क्षेत्र राही के प्राथमिक विधालय इब्राहिमपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक मनीषा बंसल को शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर बीआरसी हरचंदपुर में सम्बद्ध कर दिया है । बीएसए ने आदेश जारी करते हुए मनीषा बंसल के कार्य व्यवहार को छात्रों व विधालय स्टाफ के प्रति असंवेदनशील बताया । निलंबन आदेश में यह भी कहा गया कि शिक्षिका द्वारा स्कूल रेडिनेस का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है लेकिन उनके द्वारा कक्षा 1 में शिक्षण कार्य नही किया जा रहा है जिसके चलते निपुण भारत परीक्षा में बच्चों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और साथ ही में विद्यालय में विवाद की स्तिथि भी बनी रहती है । विगत दिनों विधालय में साँप निकलने के बाद जो घटना हुई उसमें भी इसी शिक्षिका की भूमिका संदिग्ध रही है । शिक्षिका द्वारा लगातार खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापक के आदेशों की अवहेलना भी की जा रही थी ।
शिक्षिका का कार्य व्यवहार लगातार उदासीन होने के कारण विधालय प्रबंध समिति व ग्रामीणों ने भी शिक्षिका की शिकायत करते हुए कहा था कि शिक्षिका द्वारा शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य जैसे विधालय में मोबाइल पर गाने सुनना , वीडियो देखना व वीडियो बनाना , अभिलेखों से छेड़छाड़ करना आदि किए जाते है जिसके बाद बीएसए ने दो सदस्यीय जांच समिति खण्ड शिक्षा अधिकारी हरचंदपुर , अमावां को जांच सौंपी थी । जांच समिति तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी राही की आख्या के आधार पर ये पाया गया कि मनीषा बंसल द्वारा लगातार कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 सामान्य 1 व 2 नियम 4 नियम 6 नियम 9 के विरुद्ध कार्य किए जा रहे थे इस पर बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर इस प्रकरण में जांच हेतु दो सदस्यीय जांच समिति खण्ड शिक्षा अधिकारी सलोन व गौरा को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच के आदेश दिए है ।
REPORT- MAHTAB KHAN…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…