फतेहपुर (जनमत):- मामला फतेहपुर जनपद के विकासखंड ऐरायां के ग्राम हरदासपुर सानी मजरे धनका मई गांव में बने यूपीएस विद्यालय का है उस विद्यालय में सरकारी सुविधाओं के अभाव के चलते शिक्षा देने का कार्य पूरी तरह से अभाव ग्रसित है इस विद्यालय में चित्रों के माध्यम से देखा जा सकता है कि हर तरफ गन्दगी फैली है।
फर्स टूटी है,बारिश में छतों से पानी टपकता है, सफाई कर्मचारी नदारद है बच्चों और शिक्षकों के लिए बनवाए गए शौचालय भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार का कहना है कि हमने इस तरीके की कई शिकायतें ग्राम प्रधान से की है पर समस्या का कोई निदान नहीं निकल पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन का स्लोगन देकर साफ सफाई की बात कह रही है पर इस विद्यालय में सरकार द्वारा जारी नीतियों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है|
अगर देखा जाए तो जनपद में इस तरह के कई विद्यालय मिल जाएंगे जहां पर साफ सफाई का अभाव और गंदगी दिखाई पड़ेगी अब देखने की बात यह है कि प्रधानाध्यापक के अनुसार ग्राम प्रधान के हाथ में विद्यालय की कमान देने के बाद कुछ परिवर्तन होता है या नहीं|