सोनभद्र (जनमत) :- यूपी के सोनभद्र स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख श्री एसएन शास्त्री जी,मानव संसाधन प्रमुख श्री कृष्ण गोपाल गनेरीवाल जी तथा कार्मिक विभाग के प्रमुख श्री प्रकाश प्रभात कुमार पांडे जी के मार्गदर्शन में संचालित सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत नैतिक, सामाजिक एवं सुरक्षित पर्यावरण संबंधित जिम्मेदारियों का प्रभावी रूप से निर्वहन करते हुए संस्थान के सीएसआर विभाग द्वारा अंगीकृत मां मैत्रायणी योगिनी इंटरमीडिएट कॉलेज म्योरपुर एवम दक्षिणांचल इंटरमीडिएट कॉलेज बभनी में 5 सितंबर 2021 को शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया । संस्थान के सी ०एस ०आर विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस समारोह का शुभारंभ संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख श्री कृष्ण गोपाल गनेरीवाल जी द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित के साथ किया गया तदोपरांत शिक्षकों द्वारा केक काटकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया ।
वहीँ कार्यक्रम के दौरान महोदय द्वारा उक्त दोनों विद्यालयों के शिक्षकबंधुओं को उपहार द्वारा सम्मानित भी किया गया । शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर महोदय द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर आधारित बिंदुओं को प्रकाशित करते हुए सभी शिक्षक बंधुओं एवं छात्र छात्राओं को डा० सर्वपल्ली राधा कृष्णन के आदर्श गुणों को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया गया । उक्त कार्यक्रम पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पिपरी के चेयरमैन श्री दिग्विजय सिंह एवं थाना अध्यक्ष बभनी के अलावा मां मैत्र्याणी योगिनी इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य श्री शेषनाथ तिवारी, कृष्ण देव जायसवाल, अशोक कुमार कुशवाहा, प् जितेंद्र कुमार कुंवर सिंह तथा दक्षिणांचल इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री ऋषिकेश पांडे: प्रबन्धक, श्री एस के पांडे प्रधानाचार्य, श्री सूर्यकांत दुबे के अलावा रेणुकूट के वरिष्ठ सी एस आर अधिकारी आदि लोगों द्वारा राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं राधाकृष्णन के जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालयों के बच्चों एवं उनके अभिभावकों व कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों आदि लोगों को ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के वरिष्ठ सी एस आर अधिकारी श्री अमर सिंह द्वारा सभी की मंगल कामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- SHARAD SOMANI…