रखरखाव न होने से जर्जर हो गयी तहसील भवन

UP Special News

गोरखपुर/जनमत 18 अक्टूबर 2024। कैंम्पियरगंज तहसील भवन का निर्माण करीब 25 वर्ष पूर्व होकर तहसील का प्रशासनिक एवं राजस्व कार्य तो शुरू हो गया लेकिन तहसील भवन का उचित रखरखाव समय-समय पर नहीं होने से भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। और तहसील भवन के ऊपर चारों तरफ पेड़ पौधे व झाड़ झंखार उग आए हैं। भवन की बाहरी दीवारों पर दरारें आ गयी तो वहीं कुछ दीवारों के बाहरी पर्त भी गिरने लगें हैं।

हालांकि उक्त भवन में एसडीएम एवं तहसीलदार का न्यायालय तथा प्रशासनिक कार्यालय स्थित है जिसमें कार्य शुचारु ढंग से चल रहा है लेकिन मरम्मत कार्य पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। जबकि समय-समय पर भवनों एवं कार्यालयों का निरीक्षण कागजों में तो होता ही है लेकिन उस निरीक्षण में भवनों में उगे हुए झाड़ झंखार जस के तस बने रहते हैं।

इसके पीछे सबसे बड़ी वजह तहसील में सफाई कर्मियों का न होना भी है। लोगों का कहना है कि कभी कभार सफाई कर्मियों के द्वारा फ्रंट आवागमन मार्ग पर झाड़ू बहारु कर अन्य सफाई के नाम पर खानापूर्ति होती रहती है।

REPORTED BY – KAMLESH MANI BHATT

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR