महराजगंज (जनमत):- यूपी के महाराजगंज के निचलौल तहसील में तैनात न्यायिक तहसीलदार राम अनुज अयोध्या के रहने वाले हैं राम की सेवा के लिए सरकारी नौकरी छोड़ हमेशा के लिए पहुंचेगे अयोध्या करेंगे राम की सेवा । आज निचलौल तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार रामअनुज अपनी पत्नी व बड़े रामदयाल के साथ शिरकत किए विदाई समारोह में उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने तहसीलदार राम अनुज को रामचरित्र मानस भेंट किया तो वही तहसील सभागार में मौजूद अधिवक्ता गणों ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाओं के साथ उन्हें विदा किया ।
तहसीलदार राम अनुज त्रिपाठी ने कहा मौजूदा दौर में जहां भाइयों के बीच में कई तरह के तनाव व दूरियां रहती हैं।इसीदौर में मेरे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को इस तरह इस तरह से राम के आदर्शों पर चलने का शिक्षा और प्रेरणा दी आज मैं तहसीलदार की पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत (VRS ) होकर श्री राम की सेवा के लिए हमेशा के लिए सरकारी नौकरी को त्यागते अपने ईस्ट देव भगवान श्री राम के चरणों में जा रहा हूं
जहां 500 साल के बाद रामलला का मंदिर बनकर तैयार है 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा इसके बाद आम लोगों के लिए यह मंदिर खोल दिया जाएगा। मंदिर में सेवा के दृष्टिगत कई लोग अपनी-अपनी योग्यता के अनुसार भाव दिखा रहे हैं इसी के क्रम में महराजगंज जिले के निचलौल तहसील में न्यायिक तहसीलदार के पद पर तैनात अयोध्या के रहने वाले रामअनुज त्रिपाठी ने रामकाज के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत (वीआरएस) ले लिया है, उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद वह अब अपना समय राम जन्मभूमि में ही बिताएंगे। हालांकि अपने सेवानिवृत्ति के आवेदन में उन्होंने पारिवारिक और स्वास्थ्य को कारण बताया है। अगस्त माह में ही प्रस्तुत आवेदन पर राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृति दे दी है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी अनुनय झां ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है।
पूर्व तहसीलदार मूलत: अयोध्या जनपद के रामजन्म भूमि के समीप वशिष्ठ कुंड वार्ड के रहने वाले 55 वर्षीय रामअनुज त्रिपाठी ने पहली सरकारी नौकरी 1994 में सहायक विकास अधिकारी कृषि के रूप में नैनीताल में शुरू की थी। नौकरी के दौरान की सिविल सेवाओं की परीक्षा को लेकर तैयारी की और वर्ष 2001 में सिविल सेवा में आ गए।
REPORT- NAVEEN MISHRA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..