लखनऊ (जनमत):- यूपी में जहाँ रिकार्ड स्तर पर कोरोना की जांच की जा रही है वहीँ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण हर रोज नए रिकॉर्ड भी बना रहा है। पिछले दिनों कोरोना ने प्रदेश की जेलों में भी दस्तक दे दी है। झांसी जिला जेल में एक साथ 127 कैदियों के संक्रमित मिलने से अफरा तफरी मच गई थी। इसके बाद से संक्रमण पर काबू पाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थि ने मंगलवार को बताया कि जिन जिलों में अब तक अस्थायी जेल नहीं बनाई गई हैं, वहां जल्द से जल्द इनका निर्माण किया जाएगा।
इसी के साथ ही नए कैदियों को इन्हीं अस्थायी जेलों में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि नए कैदियों को अस्थायी जेलों में रखने से पहले अनिवार्य रूप से एंटिजेन टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट में जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आएगी उन्हें उपचार के लिए एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वहीं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें 14 दिनों के लिए अस्थायी जेलों में ही क्वारंटीन किया जाएगा। इसका मुख्य लक्ष्य कैदियों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाना है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनाश्चित किया जा सकेगा.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat News.