भगवान् की मूर्ती गिरने से इलाके में फैला “तनाव”…

UP Special News

रामपुर  (जनमत) :- यूपी के रामपुर जिले में बाड़ के पानी से  मदारपुर के  सिद्ध समाधि स्थल की  मूर्ति गिरने से ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है.  दरअसल पटवाई  थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदारपुर में बाढ़ के तेज पानी के बहाव से मंदिर पानी मे सामने लगा पहले मन्दिर की दीवार गिरी बाद में सिद्ध समाधि स्थल मणि की एक शंकर भगवान की मूर्ति गिरने से लोगों में गुस्सा उत्पन्न हो गया।

इसी के साथ ही मदारपुर के दुसरे गांव के ग्रामीण एकजुट होकर मंदिर को बचाने में जुट गए है। मदारपुर के ग्रामीणों ने बताया कि पत्थर डलवाने की शिकायत हम अधिकारियों को कई बार दे चुके हैं और मिलक शाहाबाद की विधायक से भी कर चुके हैं  लेकिन अभी तक यहां पर कोई पत्थर नहीं डलवाया गया, फिलहाल पानी का बहाव कम हो गया है, वहीँ मूर्ती गिरने से इलाकें में ख़ासा आक्रोश व्याप्त है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- ABHISHEK SHARMA…