लखनऊ (जनमत) :- यूपी के कमिश्ररेट लखनऊ द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं के त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्री देवेश कुमार पाण्डेय, श्रीमान् पुलिस उपायुक्त (उत्तरी), कमिश्ररेट लखनऊ, सुश्री प्राची सिंह, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी), कमिश्नरेट लखनऊ के दिशा-निर्देशन में श्री प्रवीण मलिक, श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) एवं श्री सुनील कुमार शर्मा, श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त, गाजीपुर, कमिश्नरेट लखनऊ के निकट पर्यवेक्षण में अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना गाजीपुर, कमिश्नरेट लखनऊ के नेतृत्व में थाना गाजीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त मान सिंह उर्फ राजा मान सिंह पुत्र हनुमत सिंह नि० ग्राम सरियावा, थाना पुराकलंदर, जनपद फैजाबाद को आज दिनांक 05/09/2021 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो गड्डी जिसमें ऊपर नीचे पाँच सौ रूपये के असली एक एक नोट तथा बीच में नोट के साईज के सादे कागज लगे हुए तथा पाँच गड्डी जिसमें प्रत्येक गड्डी में ऊपर नीचे तीन तीन नोट सौ रूपये के असली नोट व बीच में नोट के साईज के सादे कागज लगे हुये बरामद किये गये। अभियुक्त को चिकित्सा परीक्षण व कोरोना टेस्ट कराने के पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत किये जाने हेतु अनुरोध किया जा रहा है।
दरअसल थाना गाजीपुर, लखनऊ में दिनांक 04/09/2021 को बादी श्री पवन कुमार नि0 जानकीपुरम, लखनऊ द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मानसिंह आदि के विरुद्ध प्र०सूरि० सं० 0461/2021 धारा 420/406 भा.द.वि. पंजीकृत हुआ। बादी का आरोप है कि माह अगस्त में उसके जानने वाले करन वर्मा ने बताया कि राजा मानसिंह एक के पांच नोट नकली देगा, जो बिल्कुल असली की तरह हैं तथा वह करन वर्मा के साथ उस व्यक्ति से होटल हयात के पास मिला जहां पर उसने रू0 5000 दिये जो असली की तरह लग रहे थे। इसके बाद कल दिनांक 04.09.2021 को वादी द्वारा 10 लाख लेकर अभियुक्त को दिये गये, जिसके बदले वादी को पचास लाख के नकली नोट मिलने थे। अभियुक्तगण द्वारा वादी को एक थैला यह कहते हुए दिया गया कि इसमें तीन लाख पचास हजार के नकली नोट है तथा शेष रुपये शाम तक देने को कहा गया। वादी द्वारा थैले को चेक किया गया तो 10 गड्डी जिसमें ऊपर व नीचे सौ-सौ रूपये के चार चार असली नोट तथा बीच में नोट के साईज के सादे कागज के टुकडे एवं पाँच गड्डी जिसमें ऊपर व नीचे पाँच पाँच सौ रुपये के एक एक असली नोट तथा बीच में नोट के साईज के सादे कागज के टुकड़े लगे पाये गये।
इसी के साथ ही अभियुक्त की स्कार्पियो गाड़ी से दो गड्डी जिसमें ऊपर नीचे पाँच सौ रूपये के असली एक एक नोट तथा बीच में नोट के साईज के सादे कागज लगे हुए तथा पाँच गड्डी जिसमें प्रत्येक गड्डी में ऊपर नीचे तीन तीन नोट सौ रूपये के असली नोट व बीच में नोट के साईज के सादे कागज लगे हुये बरामद हुये, फिलहाल मामले में कार्यवाही की जा रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- SHAILENDRA SHARMA..