साफ्टवेयर इंजीनियर से 9 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त “गिरफ्तार”…. 

CRIME UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ  में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा चलायें  जा रहेंअभियान के तहत  अपर पुलिस उपायुक्त ट्रान्सगोमती व  सहायक पुलिस उपायुक्त अलीगंज के निर्देशन में और प्रभारी निरीक्षक  मनोज कुमार सिंह मड़ियांव के नेतृत्व में साइबर टीम व थाना मडियाब कि पुलिस द्वारा महिला साफ्टवेयर इंजीनियर से 9 लाख रूपये की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। दरअसल दिनांक 06/08/2021 को कीर्ति मौर्या पुत्री स्व0 प्रीतमलाल मौर्या निवासी ED- 140 से क्यु अलीगंज थाना मड़ियाव लखनऊ द्वारा सूचना दी गई कि उसके साथ देवेश मिलवानी पुत्र मोहन मिलवानी निवासी 103 प्रेमनगर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर द्वारा अपनी मां की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर 10,000/- रूपये मांगे गए जिसे कीर्ति मौर्या द्वारा UPI के माध्यम से देवेश मिलवानी द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर 10,000/- रू० भेज दिया गया इसीप्रकार बार बार देवेश मिलवानी द्वारा बहला फुसला कर मानसिक रूप से दबाव बनाकर विभिन्न तिथियों को विभिन्न मोबाइल नंबरों पर UPI के माध्यम से तथा बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से लगभग 9 लाख रूपये ठग लिए गए जिसके संबन्ध में थाना मड़ियांव पर मु0अ0सं0 344/2021 धारा 406/420/506 भा0द0वि0) पंजीकृत होकर विवेचना प्रारम्भ की गई प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ियांव द्वारा टीम गठित कर साइबर सेल की मदद से अभियुक्त देवेश मिलवानी पुत्र मोहन मिलवानी निवासी 103 प्रेमनगर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को आज दिनांक 7/8/2021 को ताड़ीखाना क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।

वहीँ अभियुक्त देवेश मिलवानी द्वारा पूर्व में अथवीं शुक्ला व उत्कर्ष पाण्डेय के साथ भी ठगी की गई। थी जिसके संबन्ध में थाना मड़ियांव मु0अ0सं0 32/2021 धारा 406/420 भा0द0वि0 तथा 37/2021 धारा 406/420 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था जिसमें अभियुक्त देवेश मिलवानी उपरोक्त को 25 जनवरी 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था अभि0 देवेश मिलवानी वर्तमान में पैरोल पर रिहा किया गया है। इसके पूर्व भी देवेश मिलवानी द्वारा बीमारी का बहाना बनाकर कई लोगों से ठगी की गई है. अभियुक्त देवेश मिलबानी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसने करीब 1 लाख रूपये अपने ऊपर खर्च किए है शेष रूपये वह सट्टे में हार गया है जिसके संबन्ध में जांच की जा रही है। विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…                                                             REPORT- SHAILENDRA SHARMA….