माहौल बिगाड़ने वालों पर प्रशासन करेगा “कार्यवाही”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद, गोरखपुर के विभिन्न चौराहों और यूनिपोल पर गुरुवार से लगे हुए कुछ पोस्टर और होर्डिग के जरिए, शहर का माहौल बिगड़ने का प्रयास किया है। इस पोस्ट पर लिखा हुआ था कि ” घमंड टूटने की बधाई”। इसे पोस्टर और होर्डिंग का रंग समाजवादी पार्टी के झंडे से मिलता-जुलता हुआ है। होर्डिंग में समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल भी दिखाई दे रहा है। और जिनके तरफ से यह होर्डिंग लगाई गई है उनका नाम इस पर यशवर्धन मिश्रा समाजसेवी और गौतम यादव छात्र नेता गोरखपुर विश्वविद्यालय का अंकित है। जैसे ही इस होर्डिंग और पोस्टर की जानकारी कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस और नगर निगम को लगती है.

सामाजिक सद्भावना न बिगड़े इसके लिए इन दोनों संस्थाओं ने मिलकर होर्डिंग को उतारने का प्रयास किया। जिसमें यह सफल भी हुए। वहीं इस संबंध में जब मीडिया के लोगों ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से बात किया तो उन्होंने कहा कि, शहर के अंदर सभी युनिपोल का टेंडर दैनिक जागरण समूह को दिया गया है। उनसे पूछा गया है कि आखिर में किसकी अनुमति से ऐसे अराजकता फैलाने वाले पोस्टर इन यूनिपोल पर लगाए गए हैं, तो उन्होंने भी इसे जबरन लगाया जाना बताया है। फिलहाल पोस्टर को उतरवा दिया गया है। और जो लोग भी इससे जुड़े हुए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

शहर में ‘घमंड तोड़ने की बधाई’ के इन पोस्टर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू किया। नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं।

इन पोस्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोटिस भी भेजा जा रही है। जगह-जगह लगे इन पोस्टरों को हटाया जा रहा है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से शहर में तनाव का माहौल न फैले, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अलर्ट जारी किया है। यह होर्डिंग शहर के गोरखपुर विश्वविद्यालय चौक, असुरन चौक, बिछिया, रेलवे स्टेशन रोड पर कब लगा दी गई किसी को कुछ भी पता नहीं चला। जब इस पर कुछ लोगों की नजर पड़ी तो प्रशासनिक अमला इसको लेकर दौड़ पड़ा। इस कटाक्ष के भी कई मायने लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के कुछ उदंड लोगों के द्वारा प्रदेश सरकार और बीजेपी पर हमला किया गया है।

REPORT-AJEET SINGH..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…