बंगाल की हवा में साफ़ दिख रही है “बदलाव” की बयार…

UP Special News

देश/विदेश (जनमत):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल के पुरुलिया में चुनावी रैली और इस दौरान जमकर टीएमसी और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे लेकिन अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही हैं। रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दो मई के बाद टीएमसी की विदाई तय है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंदिर में माथा टेक रहे हैं। इससे बदलाव की सुगबुगाहट का अंदाजा लगाया जा सकता है. ये भी एक प्रकार का परिवर्तन ही है.

इस दौरान सीएम योगी ने रैली में कहा कि टीएमसी के गुंडों को दो मई के बाद चुन-चुन कर सजा दी जाएगी।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं और बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है। बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया है। रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में अराजकता का दौर खत्म होने जा रहा है और भाजपा के आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा।  इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल ने भी आजकल मंदिर में जाना शुरू कर दिया है लेकिन उन्हें मंदिर में बैठना तक नहीं आता। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब राहुल गांधी भी मंदिर में माथा टेक रहे हैं । इससे बदलाव की ब्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है और आने वाले दिनों में बंगाल को मजबूत सरकार मिलने के साथ ही विकास को रफ़्तार भी मिलेगी.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…