‘बैगैज सेनिटाइज एवं रैपिंग’की सुविधा का मण्डल रेल प्रबन्धक ने किया शुभारम्भ

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के द्वारा ‘बैगैज सेनिटाइज एवं रैपिंग’की सुविधा का शुभारम्भ किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आने व जाने वाले यात्री अपने सामान को सिर्फ 10 रूपये दे कर सेनिटाइज करा सकते है साथ ही साथ रैपिंग कराने की सुविधा के लिए 50 रूपये अदा करने होगे।

जिसके बाद यात्री सीधे अपने सामान कों ट्रेन में ले जा सकेगा। जरुरी नहीं है कि यात्री ये सुविधा ले यह स्वैच्छिक व्यवस्था है। ’बुक बैगेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा लखनऊ जं0 एवं गोरखपुर जं0 पर यह सुविधा संचालित की गयी है।

वही मण्डल रेल प्रबंधक ने लखनऊ जं0 स्टेशन पर यात्री सुविधाओं आदि का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, स्टेशन निदेशक गिरीश कुमार सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey